मेरठ, अक्टूबर 15 -- मुंडाली। विभिन्न मांगों को नंगलामल चीनी मिल पर रहा किसानों का धरना-प्रदर्शन निरंतर जारी है। किसान अपनी मांगों को लेकर धरनास्थल पर डटे हुए हैं। वहीं क्षत्रिय महासभा ने धरने को समर्थन दिया है। दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और किसानों को अपना समर्थन दिया। साथ ही चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने तक हर हाल में आंदोलन जारी रहेगा। बता दें किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष अंशुल तोमर के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान नंगलामल स्थित नंगलामल शुगर मिल पर पिछले कई दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को भी किसानों डटे रहे। किसानों ने मिल प्रशासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। वहीं क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश गोटका व मंडलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह दर्जनों कार्...