कौशाम्बी, मई 9 -- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के जिलाध्यक्ष व पत्रकार कुंवर धनराज सिंह के निधन पर समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। इस दौरान घर पहुंच कर लोगों ने विनम्र श्रद्धांजलि दी। सिराथू तहसील के रामपुर धमाव़ा गांव निवासी कुवंर धनराज सिंह क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के साथ पत्रकार थे। शुक्रवार सुबह हृदय गति रुकने से रायबरेली के अस्पताल में निधन हो गया। निधन होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। संगठन व समर्थकों ने घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजनों ने बताया अंतिम संस्कार शनिवार को कडाधाम के हनुमान घाट में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...