मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के घर पर फायरिंग मामले में घटना के तीसरे दिन मंगलवार को भी शूटरों की पहचान नहीं हो सकी है। सीसीटीवी फुटेज जांच कर पुलिस उसकी पहचान में जुटी है। इसके अलावे सीडीआर भी खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस की सीसीटीवी फुटेज जांच में बाइक सवार बदमाशों को बीएमपी सिक्स तक देखा गया है। उसके बाद से उसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं मिठनपुरा थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की पहचान के लिए मैनुअल और टेक्निकल दोनों बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जानकारी हो कि रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी स्थित क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हालांकि, इस घटना में ...