मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पप्पू पर जानलेवा हमले की जानकारी मिलने के बाद रविवार को रामबाग चौरी स्थित उनके आवास पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सागर सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जिलाध्यक्ष ने मंत्री से कहा कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मंत्री ने कहा कि घटना के वक्त एसएसपी से बात की गई थी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...