गढ़वा, अक्टूबर 7 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। गांव के बाजारी प्रांगण में मंगलवार को क्षत्रिय महासभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष इंदल सिंह ने की। उक्त अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने संगठन की मजबूती और विस्तार पर चर्चा किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि क्षत्रिय समाज को एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने की आवश्यकता है। संगठन के माध्यम से सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक उत्थान को बढ़ावा देना ही महासभा का प्रमुख उद्देश्य है। उसके लिए हर सदस्य की सक्रिय भूमिका निभानी होगी। अध्यक्ष इंदल ने 12 अक्टूबर को गढ़वा के बंधन मैरेज हॉल में सुबह 10 बजे से आयोजित होनेवाली जिला स्तरीय बैठक की जानकारी दी और उसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब...