रांची, दिसम्बर 1 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। क्षत्रिय महासभा सिल्ली की एक बैठक सोमवार को सिल्ली के नीचे टोला स्थित सुभाष सिंह के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में समाज की मजबूती एवं एकता को लेकर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त समाज की ओर से आगामी जनवरी माह में वार्षिक वनभोज के आयोजन की तैयारी पर भी चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव ने की और संचालन सुभाष सिंह ने किया। मौके पर संजीत सिंह देव, रवि शंकर सिंह, सरोज सिंह, नागेश्वर सिंह, जगत सिंह, अशोक सिंह, सुखलाल सिंह, कृष्णा सिंह, हीरा सिंह, काली चरण सिंह, अमर सिंह, संदीप सिंह देव, विनोद सिंह, गौरी नाथ सिंह, राज कुमार सिंह, और उमेश सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...