शामली, अगस्त 25 -- क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में क्षत्रिय समागम का आयोजन हुआ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पिछले 128 साल पुरानी है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिवंश सिंह हैं (पूर्व सांसद) हैं।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुखबीर सिंह भदौरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में दहेज प्रथा,मृत्युभोज,नशाखोरी जैसी कुरीतियों पर अंकुश लगाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर ट्रस्ट में एक भी सदस्य क्षत्रिय नहीं है ये दुर्भाग्य की बात है। जहां क्षत्रिय समाज के कमजोर होने से देश कमजोर हो रहा है। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट में फिलहाल दो पद रिक्त हैं हमारी मांग है कि पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा को ट्रस्ट में शामिल कर क्षत्रिय समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने श...