औरैया, मई 26 -- औरैया। संवाददाता शहर के मोहल्ला ब्रह्मनगर स्थित शांति वाटिका में रविवार को क्षत्रिय महासभा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हर नारायण सिंह दाऊ एवं इंजीनियर सुरेश सिंह कुशवाह मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में हरनारायण सिंह एवं सुरेश सिंह कुशवाह ने महासभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान दाऊजी ने कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों को नई जिम्मेदारी मिली है उसे ईमानदारी से निभाएं। समाज के लिए कार्य करें। समारोह में अध्यक्ष के रूप में रामकृपाल सिंह सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनकर सिंह चौहान, महामंत्री मुकेश सिंह सेंगर, कोषाध्यक्ष रविभान राजावत, लेखाधिकारी विजय सिंह तोमर, लेखा परीक्षक दिलीप सिंह सेंगर, संयोजक युवा क्षत्रिय महासभा शोभित तोमर, उपाध्यक्ष...