कोडरमा, जून 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ के केंद्रीय कार्य समिति की बैठक में सर्वसम्मति से उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ युवा मोर्चा का गठन किया गया। इसमें युवा मोर्चा अध्यक्ष कोडरमा निवासी रणजीत सिंह और महासचिव पथलडीहा (सलैया) निवासी दिनेश सिंह को मनोनीत किया गया। पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई की दोनों नवमनोनीत पदाधिकारी के नेतृत्व में ज्यादा से ज्यादा युवा महासंघ से जुड़ेंगे और जल्द ही सभी जोन में उतरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ युवा मोर्चा का भी गठन करेंगे। मनोनीत दोनों पदाधिकारियों ने बैठक में कहा कि संघ ने उनके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...