धनबाद, जनवरी 12 -- धनबाद, वरीय संवाददाता क्षत्रिय समाज सदैव राष्ट्र, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा में अग्रणी रहा है, लेकिन जो न्यायकर्ता था, उसे ही आज न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है। पूरे बिहार और झारखंड में बाबू वीर कुंवर सिंह की स्वर्ण प्रतिमाएं कहा हैं। हमारे पूर्वजों ने जो सम्मान कमाया है, हम युवाओं की जिम्मेवारी है कि उस स्वाभिमान की रक्षा मजबूती के साथ करें। करणी सेना समाज को जागृत करने के लिए पूरे देश का भ्रमण कर रही है। हम सभी सदस्य इसी जागृति का दीया लेकर गांव- गांव घुम रहे हैं। आज ईडब्ल्यूएस का सभी सवर्ण लाभ उठा रहे हैं, लेकिन सभी पता होना चाहिए कि ईडब्ल्यूएस इसी करणी सेना के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है। उक्त बातें श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहीं। वह रविवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित क्ष...