रांची, नवम्बर 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। क्षत्रिय गौरव मंच की ओर से 22 फरवरी को राजधानी रांची में रैली आयोजित की गई। क्षत्रिय गौरव रैली के आयोजन को लेकर रविवार को केंद्रीय कमेटी की चतरा में क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अरुण सिंह ने की। आयोजन कमेटी के संयोजक प्रवीण सिंह ने कहा कि रैली के माध्यम से समाज की एकजुटता को और मजबूत बनाने की रणनीति तय की जाएगी। इसके अलावा समाज के उत्थान को लेकर भविष्य की कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श होगा। रैली के माध्यम से सरकार से समाज के समग्र विकास के लिए स्वर्ण आयोग के गठन की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज अनेक जातियों एवं उपजातियों से मिलकर बना है। इसी को लेकर राज्य के हर जिले में समाज के लोगों के बीच समरसता और संगठन की भावना को मजबूत करने का अभियान चल रहा है। बत...