पलामू, अगस्त 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू क्लब में क्षत्रिय गौरव यात्रा अभियान समिति की बैठक में फरवरी माह में रांची में होने वली क्षत्रिय गौरव यात्रा तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में इस यात्रा में पलामू में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने की। उन्होंने क्षत्रीय गौरव यात्रा के आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डालाते हुए कहा कि त्याग, संस्कार, साहस, सर्मपण क्षत्रियों की परंपरा और पहचान रहीं हैं। समाज और राष्ट्र की मजबूती में सक्रिय योगदान देने के संस्कार में हम सभी पले बढ़े हैं। ऐसे में यह नैतिक जिम्मेदारी हैं कि अपने समाज के बच्चे को भी संस्कायुक्त बनाएं। क्षत्रिय समाज के हक, सम्मान तथा जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य यह गौरव यात्रा आयोजित...