गढ़वा, दिसम्बर 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। क्षत्रियों के पराक्रम और देश के लिए मर मिटने की उनकी ऐतिहासिक जज्बा को अपने जीवन में उतारने और उस संस्कार से क्षत्रिय समाज को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उसके लिए 21 दिसंबर को जिला मुख्यालय में क्षत्रिय गौरव एकता महामिलन समारोह का आयोजन किया गया है। उसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए क्षत्रिय समाज के लोग गांव- गांव में जनसंपर्क कर रहे हैं। कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रण पत्र दे रहे हैं। उक्त जानकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, दयानंद सिंह, जितेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, बबन सिंह, उमेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से वीरेंद्र तिवारी मार्ग में प्रेसवार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को आयोजित क्षत्रिय गौरव एकता महामिलन समारोह में करीब 10 हजार से अधिक क्षत्रिय शामि...