गोंडा, जनवरी 15 -- करनैलगंज, संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद का 12वां स्थापना दिवस बृहस्पतिवार को गोंडा इकाई द्वारा चचरी बाजार स्थित महादेव चौराहा (गुमदहा) में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने संगठन की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समाज में एकता, भाईचारा और सामाजिक उत्थान के लिए संगठित रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गुमदहा के प्रधान चंद्रभान सिंह, प्रधान प्रतापपुर कौशल प्रताप सिंह उर्फ गब्बू सिंह, जिला महासचिव प्रदीप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष परसपुर दिव्यांश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष करनैलगंज प्रखर सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, सुनील ...