सहारनपुर, दिसम्बर 23 -- गांव अंबेहटाचांद में क्षत्रिय करणी सेना के कार्यकर्त्ताओं ने बंग्लादेश में हो रही हिंदुओं हत्या के विरोध में बंग्लादेश का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी ठा सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि हिंदुओ की हत्या बर्दाश्त नही की जाएगी। बंग्लादेश में 18 दिसम्बर को भीड द्वारा हिंदु युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या से गुस्साए क्षत्रिय करणी सेना के कार्यकर्त्ताओं नें गांव अंबेहटाचांद में बंग्लादेश की यूनिस सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्त्ताओं ने यूनिस सरकार होस्ट में आओ, हिंदूओं की हत्या बंद करो, मोदी जोश में आओं ।बंग्लादेश को सबक सिखाओं के नारे लगाकर बंग्लादेश में हिन्दुओं को सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान सेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी ठाकुर सुरेन्द्र पाल...