जमशेदपुर, जनवरी 19 -- विधायक सरयू राय ने कहा है कि क्षत्रिय समाज का अतीत, उसकी विरासत और योगदान अतुलनीय है। उन्होंने साझा विरासत को मजबूत करने के साथ-साथ सनातन संस्कृति की रक्षा पर विशेष बल दिया। आदित्यपुर में झारखंड क्षत्रिय संघ के बैनर तले आयोजित परिवार मिलन समारोह को संबोधित करते हुए सरयू राय ने कहा कि धर्म, समाज, देश और संस्कृति के लिए संघर्ष का गौरवशाली इतिहास क्षत्रिय समाज के पास रहा है। अपने आत्मबल और रणनीति के माध्यम से क्षत्रियों ने इतिहास में वह मुकाम हासिल किया, जो आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने ऐसे सामाजिक आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इससे समाज के लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं और अतीत से जुड़ने का अवसर मिलता है। अतीत से जुड़ाव वर्तमान और भविष्य की दिशा तय करने में मदद करता है। हमारी परंपराएं, विरासत और इतिहास का गौरवश...