आरा, मार्च 6 -- -शुल्क नहीं लेने के दावे का पोर्टल पर कॉलेज डाटा करेंगे अपलोड आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने नामांकन शुल्क के विरुद्ध क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने को लेकर शिक्षा विभाग से जारी गाइड लाइन से अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों को अवगत करा दिया है। विवि ने शिक्षा विभाग की ओर से तैयार विपत्र में ही क्षतिपूर्ति राशि का विवरण मांगा है। कॉलेजों को इसे दो दिन में विवि को उपलब्ध कराना है । फॉर्मेट में कॉलेज का नाम,महाविद्यालय का प्रकार, एससी/एसटी छात्र और छात्राओं के नामांकन की संख्या, अन्य सभी छात्राओं की संख्या, सेमेस्टर और वर्ष एवं मांग की राशि की जानकारी देनी है। बता दें कि बिहार सरकार शिक्षा विभाग ने छात्राओं और एससी एवं एसटी छात्रों से नामांकन के दौरान शुल्क नहीं लेने के बाद होने वाली क्षति के मद में राशि आवंटन को ...