श्रावस्ती, मार्च 1 -- मल्हीपुर। सरकारी अस्पताल में नसबंदी कराने के बाद भी महिला गर्भवती हो गई और बच्चे को जन्म दिया। महिला ने शिकायती पत्र देकर मुआवजे की मांग की थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जमुनहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेगमपुर रानीसीर निवासी सोनी पत्नी कृष्ण कुमार ने परिवार नियोजन के तहत 13 जनवरी 2023 में सीएचसी मल्हीपुर में नसबंदी कराई थी। नसबंदी के दो महीने बाद महिला गर्भवती हो गई। इस पर महिला ने शिकायत की। महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला ने शिकायती पत्र देकर क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की। सोनी का आरोप है कि वह उच्चाधिकारियों को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। लेकिन अभी तक उसे क्षतिपूर्ति की धनराशि नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...