सुल्तानपुर, अक्टूबर 10 -- लंभुआ, संवाददाता। जन सहयोग एवं दलित समुदाय के लोगों की तरफ से पार्क में लगाई गई आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश हो गया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्राम प्रधान एवं जन सहयोग से क्षतिग्रस्त हो गई आंबेडकर की प्रतिमा को सही कराया। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मकसूदन गांव के जफरापुर मोहल्ले में लगभग एक वर्ष पहले दलित बस्ती के पास आंबेडकर पार्क में जन सहयोग से आंबेडकर की प्रतिमा लगवाई गई थी। पार्क में अलग-अलग अवसरों पर दलित समुदाय के लोग विभिन्न कार्यक्रम भी करते रहते हैं। ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह देखा कि आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षतिग्रस्त होने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली वैसे ही काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दिए। मूर्ति को ...