दुमका, अगस्त 7 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मुसना पंचायत अंतर्गत धरमपुर आंगनबाड़ी केंद्र के समीप कुड्डबा व जीतपुर जाने वाले मुख्य मार्ग में बने पुल के नीचे पानी का ज्यादा बहाव हो जाने से एक सप्ताह पहले पुल टूट गया है। धर्मपुर गांव के ग्रामीण मंत्री बास्की, फिलिप बास्की ने बताया कि गांव में पुल टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया है। यह पुल 6 गांवों कोचापानी, जनुमडी, तल्लबाड़िया, धरमपुर, कुड्डबा तथा बलिया को जोड़ती है। बताया जा रहा है कि यह पुल लगभग 15 वर्ष पहले बनाया गया था। महीना भर से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने धर्मपुर आंगनबाड़ी केंद्र के समीप बने पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना से बचने के लिए बंबू का ब्रैकेटिंग बनाकर सड़क मार्ग में आने जाने वाले लोगों को जागरूक किया है। बाईपास से ज...