सहारनपुर, अगस्त 13 -- देवबंद-कासिमपुरा रोड निवासियों ने क्षतिग्रस्त सड़क में बरसात के चलते हो रहे जलभराव से परेशान होकर मंगलवार को सड़क पर प्रदर्शन किया। साथ ही पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह को पत्र भेजकर उक्त मार्ग को जनहित में बनवाने की मांग की। देवबंद से होते हुए दर्जन भर गांव जोड़ने वाले देवबंद-कासिमपुर के क्षतिग्रस्त मार्ग पर गहरो गडढ़ों के चलते आए दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। बारिश के चलते आलम यह है कि जलभराव होने के चलते गडढ़ों का पता ही नहीं चल रहा है। जिससे परेशान होकर उक्त क्षेत्रवासियों ने राव मसीउल्लाह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह को पत्र भेजकर सड़क के निर्माण की गुहार लगाई। भेजे पत्र में उन्होंने बताया कि मार्ग के क्षतिग्रस्त होने और जलभराव से आए दिन दुर्घ...