संतकबीरनगर, सितम्बर 13 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी ने सोनौरा बाईपास से लेकर विसौवा तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत को लेकर जिलाधिकारी आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपा है। आमजन को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन मिल सके इसके लिए उन्होंने सड़क को गड्ढा मुक्त करवाने की मांग की है। डीएम को सौंपे पत्र में श्री त्रिपाठी ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रथम प्राथमिकता है कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हों। लेकिन सोनौरा से विसौवा जाने वाली सड़क पर जगह-जगह बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। मनोरथपुर, जमुअरिया, विसौवा पेट्रोल पंप के पास आदि जगहों की हालत बेहद खतरनाक हो गई है, यहां गड्ढों की भरमार हो गई है। उन्होंने मांग किया कि तत्काल प्रभाव से सड़क की मरम्मत कार्...