अयोध्या, जुलाई 29 -- अयोध्या, संवाददाता। जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत 15 दिनों के भीतर पूर्ण कराई जाए, अन्यथा संबंधित संस्था के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि हर घर नल योजना की प्रत्येक ग्राम पंचायत में साप्ताहिक समीक्षा की जाए। जिन स्थानों पर पाइपलाइन बिछाने, ओवरहेड टैंक निर्माण अथवा अन्य कार्य अधूरे हैं, वहां शीघ्र कार्य पूरा कराते हुए भौतिक सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। कार्यों में यदि किसी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो संबंधित संस्था अथव...