पीलीभीत, सितम्बर 6 -- शारदा नदी से क्षतिगस्त हो गए स्परों का माला जब अधिकारियों के पास पहुंचा तो वह चौकन्ने को हो गए। अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त हुए स्परों को सही कराना शुरु कर दिया है। शारदा नदी ने नगरिया क्षेत्र में स्परों के बीच भूकटान करने के साथ स्पर नंबर 26 व 27 को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई थी। मामले को लेकर शुक्रवार को बाढ़ खंड के लोगों ने मौके पर जाकर जांच की। जांच के बाद वहां पर काम को सुरक्षा के लिहाज से आरंभ करा दिया गसा है। यहां पर स्पर संख्या 26 और 27 का कटान नदी तेजी के साथ कर रही थी इसका सोशल मीडियो पर वीडियो भी वायरल हुआ था। एसडीओ ने बताया कि स्पर के कुछ हिस्सों में समस्या आई थी। उसे ठीक कराया जा रहा है। उधर, उंडरा में कैलाश नदी के कटान स्थल पर बचाव कार्य कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...