दरभंगा, मई 15 -- एपीएम थाना क्षेत्र के शिवेसिंहपुर गांव में बुधवार को मध्य विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन को तोड़ने के दौरान सिर पर लिंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहां काम कर रहे दो अन्य मजदूर हादसे में बाल-बाल बच गए। मृतक की पहचान शिवेसिंहपुर गांव निवासी मो. यूसुफ के पुत्र मो. नाजिम के रूप में की गई है। उनकी मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। पुलिस ने डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। घटनास्थल पर काम कर रहे दो अन्य मजदूर मो. सोनू और संजय कुमार ने बताया कि वे सुबह से मध्य विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन की दीवार को तोड़ने का काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक लिंटर नीचे गिर पड़ा। साथ काम कर रहे मो. नाजिम लिंटर के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सिर पर लिंटर के गिरने से उनके कान से खून निकलने लगा। आनन फानन...