बलिया, अक्टूबर 16 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। करीब एक पखवारा हुई जोरदार बारिश में बह चुकी सिमेंटेड सड़क के बनने की आस जगी है। गुरुवार को लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड) के जेई मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने रास्ता निमार्ण के साथ ही पुलिया बनाने का भी भरोसा ग्रामीणों को दिया। स्थानीय बाजार से शिवपुर तक जाने वाली सीसी सड़क अगस्त 2024 में बरसात के चलते टूट गया। इसके चलते दर्जनों गांवों के लोगों को आने-जाने में दिक्कत होने लगी। इस समस्या की खबर हिन्दुस्तान ने प्रकाशित किया जिसके बाद पीडब्ल्यूडी ने पाइप डालकर रास्ते का मरम्मत करा दिया। बताया जाता है कि करीब एक साल बाद चार अक्तूबर को हुई तेज बारिश में एक बार फिर रास्ता पानी के साथ बह गया। इसके बाद से एक बार फिर लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच लालग...