नोएडा, मई 5 -- यूपी जल निगम के साथ अनुबंध समाप्त किया मुख्य सचिव की सहमति के बाद निर्णय लिया नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता । नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे करीब 20 किलोमीटर दायरे में जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रखी सीवर लाइन को अब नोएडा प्राधिकरण खुद ठीक कराएगा। अभी तक यह काम यूपी जल निगम को कराना था। निगम ने इसके लिए अधिक बजट मांगा, इसे देने से प्राधिकरण ने इनकार कर दिया। लाइन क्षतिग्रस्त होने से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर गंदा पानी बहता है। जलभराव की समस्या भी होती है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-142 एडवेंट इमारत से लेकर सेक्टर-150 तक आने-जाने वाले दोनों तरफ के रास्तों पर यह लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यह मास्टर सीवर लाइन करीब 21 साल पहले 2004 में यूपी जल निगम ने डाली थी। नोएडा प्राधिकरण और जल निगम के अनुबंध के तहत लाइन...