सोनभद्र, दिसम्बर 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। करमा विकास खंड के लोहरा गांव को जाने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है। इस सड़क के मरम्मत को लेकर कई बार हो हल्ला किया गया, लेकिन आज तक इस सड़क के मरम्मत को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा सका है। ग्रामीणों ने पुन: विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए तत्काल सड़क मरम्मत कराये जाने की मांग की है। बताते चले हैं कि करमा विकास खंड के लोहरा ग्राम पंचायत लोहरा को जाने वाली सड़क अत्यन्त खराब होने के चलते ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले वर्ष बरसात में आयी बाढ़ के कारण गांव को जाने वाले मार्ग में अत्यधिक कटाव हो जाने के कारण लोगों को वाहन लेकर गांव तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण लालबहादुर पटेल,लालब...