चंदौली, नवम्बर 14 -- पड़ाव(चंदौली) हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चौरहट-बखरा मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है। इसके मरम्मत के लिए ग्रामीण की बार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। वहीं सड़क मरम्मत ने होने पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। चेताया सड़क मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन करेंगे विकासखंड नियामताबाद के चौरहट साहूपुरी मार्ग मरम्मत काफी दिनों से खराब है। बखरा चांदीतारा मार्ग के समीप पुलिया भी क्षतिग्रस्त है। इसके मरम्मत करने के लिए ग्रामीण जन प्रतिनिधि और अधिकारियों से कई लिखित शिकायत कर चुके हैं।इसके बाद भी आजतक समस्या दूर नहीं किया गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुलिया के समीप खड़े होकर ग्राम प्रधान सतीश पटेल के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। चेताया जल्द ही समस्या दूर नहीं हो...