महाराजगंज, जून 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा ब्लाक स्थित ग्राम खैंचा से ग्राम पंचायत जंगल बाकी टुकड़ा नंबर 14 तक की सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन कोई ना कोई गिरकर इस सड़क पर घायल होता रहता है। शुक्रवार की सुबह सड़क निर्माण करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में शामिल ग्राम प्रधान अदालत निषाद, शेषमन, रामनयन यादव, चंद्रिका, राम सांवरे, बहादुर, विनोद, परदेशी, सागर यादव, विराज, श्रीराम, छोटेलाल आदि का कहना है कि उक्त सड़क का निर्माण पंद्रह वर्ष पूर्व मंडी समिति द्वारा कराया गया था। इस समय यह सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधि...