हल्द्वानी, जुलाई 1 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी को गौलापार से जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त सड़क के सुधारीकरण के लिए आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन से बजट की मांग की गई। भाजपा के गौलापार मंडल के अध्यक्ष पान सिंह मेवाडी ने देहरादून में सचिव को ज्ञापन सौंपकर कहा कि जिला प्रशासन ने आपदा मद में प्रस्ताव बनाकर 191.07 लाख रुपये के बजट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसकी अभी तक मंजूरी नहीं मिलने से कार्य नहीं शुरू हो सका है। सचिव ने जल्द बजट मंजूर किए जाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...