मिर्जापुर, फरवरी 16 -- मिर्जापुर। नगर के रतनगंज मोहल्ले में क्षतिग्रस्त सड़क की महीने भर बाद भी मरम्मत नहीं कराई गई। इससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन से घंटाघर और कलक्ट्रेट का मुख्य मार्ग होने के कारण इस मार्ग से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन है। खासकर गैपुरा, जिगना, लालगंज, हलिया और पड़ोसी राज्य रीवां तक के लोग इसी मार्ग से कलक्ट्रेट व नगर में आते जाते है। इसके बावजूद माह भर पहले खोदी गई सड़क की अभी तक मरम्मत नहीं कराई गई। इससे आए दिन दुर्घटना हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...