सहारनपुर, दिसम्बर 29 -- हर घर जल हर घर नल मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत न होने के विरोध में सोमवार को ग्राम प्रधानों ने दृष्टि नवयुग ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रशासनिक अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सोमवार को ग्राम प्रधान हकीकत नगर स्थित रामलीला मैदान पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई की गई, लेकिन पाइपलाइन डालने के बाद सड़कों को पूर्व स्थिति में नहीं लाया गया। इससे ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ र...