हल्द्वानी, अगस्त 30 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने शनिवार को भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के करायल से टकुरा वन चौकी और काला आगर से चमोली बड़ोंन मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि कई जगहों पर सड़क की स्थिति खराब हो चुकी है। इससे गलनी, चमोली, टीमर आदि के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण शनिवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मोटरमार्ग के स्थाई समाधान के लिए गलनी के पास मोटर मार्ग में सीमेंट ब्लॉक और चेक डैम बनाने के लिए डीपीआर तैयार करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...