अमरोहा, जून 24 -- भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्य अभियंता लोनिवि मुरादाबाद मंडल को ज्ञापन सौंपा। जिले की जर्जर, टूटी-फूटी सडकों का निर्माण कराने की मांग की। डिडोली क्षेत्र के गांव तोफापुर भवानीपुर में पूर्व ग्राम प्रधान भोलू के आवास पर संगठन की बैठक में बताया की 24 जून को हसनपुर में होने वाले धरना-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। 27 से 29 जून तक हरिद्वार हर की पैड़ी वीआईपी घाट पर संगठन का चिंतन शिवर चलेगा। इसमें राष्ट्रीय संरक्षक महामंडलेश्वर संत दयाशंकर पुरी महाराज भी शिरकत करेंगे। इस दौरान चौधरी नरेंद्र, सतवीर सिंह, चौधरी ओमवीर सिंह, समरपाल सैनी, चौधरी धर्मवीर सिंह, राकेश रतनपुर, राजवीर गुर्जर, अनित कुमार, सिंगारा सिंह, कश्मीर सिंह फौजी, साहब सिंह, पप्पू पाल, मुकेश कुमार, हरीराज ...