संतकबीरनगर, नवम्बर 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के गांवों को विकसित कर उन्हें बेहतर बनाने की मुहिम चल रही है। सड़क, नाली, खड़ंजा, बिजली की सुविधाओं के साथ नगरीय सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत सांखी में हालत इसके विपरीत दिखाई पड़ रहे हैं। गांव में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। गांव में आवागमन की सुविधा के लिए महीनों पहले इंटरलॉकिंग सड़क बनाई गई थी। इसकी ईंटे टूट गई हैं। सीसी सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी गिट्टियां बिखर रही हैं। जलनिकासी की समस्या इतनी बदतर है कि गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। राहगीरों को आने जाने में कठिनाई झेलनी पड़ रही है। सांखी गांव के निवासियों का कहना है कि उन्हें विकास के नाम पर केवल छलावा मिला है। सरकारी भवनों की जर्जर हो गई है। जो यह बताने के लिए क...