भभुआ, फरवरी 17 -- (पैनल) भभुआ। शहर के लिच्छवी भवन के सभागार के सामने क्षतिग्रस्त हाथी के उपर शेर की मूर्ति को पुन: स्थापित करने के लिए उपसमार्हता संजीव कुमार ने आश्वासन दिया है। इसकी जानकारी आदिवासी महापंचायत के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र प्रसाद गोंड, संयोजक अंबिका प्रसाद गोंड, संगठन मंत्री देवेन्द्र गोंड, नगर परिषद के पूर्व सभापति जैनेन्द्र आर्य ने दी कि डीएम से की गई मांग पर यह आश्वासन मिला है। हि.प्र. मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्रा हुई बेहोश भभुआ। अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल में मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई। पीड़िता सिंपल कुमारी भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी रमेश गोंड की बेटी है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया गया। सूचना पर अस्पताल में परिजन भी पहुंचे।...