विकासनगर, अक्टूबर 12 -- सेलाकुई,संवाददाता। नगर पंचायत सेलाकुई में बने शहीद राकेश ध्यानी मार्ग पर बने शहीद स्मृति द्वार की कोई सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं है। एक माह पहले इस स्मृति द्वार को एक कंटेनर से क्षतिग्रस्त कर दिया था। लेकिन न तो अभी तक द्वार की मरम्मत हुई है और न ही द्वार को क्षतिग्रस्त करने वाले कंटेनर चालक के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जिससे शहीद के परिजनों में आक्रोश है। उन्होंने तत्काल शहीद द्वार की मरम्मत करने की मांग की है। दरअसल, चुनाव के वक्त सभासद दीपक कंडारी ने शहीद राकेश ध्यानी स्मृति द्वार बनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद चुनाव के बाद स्मृति द्वार का निर्माण किया गया। जिसका लोकार्पण नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी ने किया था। लेकिन लोकार्पण के एक माह बाद ही कंटेनर चालक ने स्मृति द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया। तब से लेकर शह...