गोरखपुर, जुलाई 7 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 संझाई के पार्षद अभिषेक पासवान ने विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता राजबीर सिंह को पत्र लिखकर वार्ड में जर्जर लोहे के विद्युत पोलों को तत्काल बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि बिजली के पोलों की कमी के कारण कई जगहों पर तार मकानों से सटे हुए गुजर रहे हैं, जिससे बारिश के दिनों में करंट उतरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पार्षद ने पत्र में स्पष्ट किया है कि नुरुद्दीनचक, संझाई केवटहिया टोला, शेखपुरवा और आंशिक मोहरीपुर मोहल्लों में लगे लोहे के पुराने पोल जर्जर हो चुके हैं और कभी भी गिर सकते हैं। कई स्थानों पर पोल न होने के कारण बांस-बल्ली के सहारे बिजली की लाइनें खींची गई हैं। वहीं, कुछ इलाकों में तार सीधे मकानों की छतों या दीवारों से सहारे गुजर रहे हैं, जो बे...