हाथरस, जुलाई 16 -- सासनी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत संघ के किसान पदाधिकारियों ने सासनी-विजयगढ़ मार्ग की दुर्दशा से आहत होकर एसडीएम नीरज शर्मा को डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पदाधिकारियों ने विजयगढ मार्ग को दुरस्त कराने की मांग की है। मंगलवार को एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में भाकियू टिकैत के किसान पदाधिकारियों ने कहा है कि सासनी चौराहे से विजयगढ़ की दूरी करीब बारह किमी है। जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जिसके समाधान के लिए टिकैत यूनियन द्वारा कई बार ज्ञापन के माध्यम से संबधित विभागीय अफसरों को लिखित और मौखिक रूप से अवगत करा दिया गया है। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई है। क्षतिग्रस्त मार्ग होने के कारण यहां आए दिन दुर्घटनायें हो रही है। बरसात होने पर यहां के हालात और भी बदतर हो जाते है। वहीं लवकुश इंटर कालेज जाने वाले मार्ग पर रेलवे अंडरपास मे...