हाथरस, नवम्बर 17 -- हाथरस। शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे की शहर को साफ और स्वच्छ बनाया जा सकें। इसी के तहत नगर पालिका प्रशासन द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था में लगे क्षतिग्रस्त व बदहाल वाहनों की मरम्मत कराई जाएगी। बीते तीन साल पहले नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार हो चुका है। पूर्व में नगर पालिका परिषद सीमा क्षेत्र में 27 वार्ड हुआ करते थे, लेकिन सीमा विस्तार के बा इनकी संख्या बढ़कर 35 हो गई है। वार्ड बढ़ने के साथ ही शहरी क्षेत्र का दायिरा काफी बढ़ चुका है। लेकिन नगर पालिका परिषद पर मानव संसाधन सीमित हैं। जिसके चलते शहर की साफ-सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। सीमित संसाधन होने की वजह से पुराने शहर में भले ही साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर नजर आती है, लेकिन सीमा विस्तार के बाद शा...