हरिद्वार, नवम्बर 30 -- धर्मनगरी में शुद्ध पेयजल सड़कों पर बह कर बर्बाद हो रहा है। शहर में दो स्थानों पर उत्तराखंड जल संस्थान की पानी की पाइप लाइन लीकेज है। इन दोनों स्थानों पर लीकेज पाइप लाइन की मरम्मत का काम नहीं हुआ है। साफ पानी जमा होने से डेंगू बीमारी का खतरा बना रहा है। वहीं पानी की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण लोगों को आवाजाही में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। रविवार को उत्तराखंड जल संस्थान की पानी की मुख्य पाइप लाइन लीकेज होने से बंगाली अस्पताल मार्ग पर सड़क तालाब बन गई है। बड़ी मात्रा में लीकेज पाइप लाइन से पानी की निकासी सड़क पर हो रही है। मौके पर बड़ा गड्ढा बन गया है। गड्ढे के आगे बैरिकेटिंग लगाई गई है। लेकिन सड़क पर लगातार बहते पानी के कारण लोगों को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। यहां लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। पिछले...