हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने शनिवार को धारी ब्लॉक के गावों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और आपदा में हुए नुकसान का जायजा लिया। विधायक ने विभागीय अधिकारियों और जिला प्रशासन को बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने को कहा। साथ ही ग्रामीणों को मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए। कहा कि भारी बारिश से कई ग्रामीणों के घरों के पीछे मलबा आ गया है। इससे मकान को खतरा बना हुआ है। वहीं लोक निर्माण विभाग को आपदा में क्षतिग्रस्त हुए मोटर मार्गों की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...