चंदौली, जून 24 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चहनिया के खण्डवारी बन्धवापर जाने वाला मार्ग बीते कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। जबकि इस मार्ग से दर्जनों गांव के लोगों के साथ ही मॉ खंडवारी देवी का दर्शन पूजन को श्रद्धालु आवागमन करते है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन धारण किये हुए है। चेताया मार्ग मरम्मत नहीं किये जाने पर आंदोलन किया जाएगा। चहनिया कस्बा से सटा खण्डवारी गांव सभा विकास की बांट जोह रहा है। ग्रामीण विभागीय लारवाही के कारण क्षतिग्रस्त मार्ग पर चलने को मजबूर है। खंडवारी बंधवापर मार्ग से बन्धवापर, सराय, महुआरीखास, बिसुपुर, बलुआ, पश्चिम वाहिनी गंगा तट आदि गांवों के लोग आवागमन करते है। इसके अलावा इसी मार्ग पर मां खण्डवारी देवी की प्रसिद्ध मंदिर भी है। जहां लोग दर्शन पूजन भी करने आते है। लेकिन मार्ग पर गिट्टी बिखरा होने ...