सिद्धार्थ, नवम्बर 21 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज- चंद्रदीप घाट मार्ग से सेमरी सहित अन्य गांव की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जिस पर यात्रा करना दुश्वारियों से भरा है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि उच्चाधिकारी व जनप्रतिनिधि समस्या का संज्ञान नहीं ले रहे हैं। शिकायत के बावजूद जिम्मेदारों के मौन बने रहने से लोगों में रोष व्याप्त है। क्षेत्रीय निवासी अरशद मलिक, दिनेश पांडेय, नरेंद्र पाण्डेय, भोला श्रीवास्तव, शिवपूजन श्रीवास्तव, अभिषेक आदि ने बताया कि डुमरियागंज- चन्द्रदीप मार्ग से कटकर अगया के पंचायत भवन होकर सेमरी, सोनखर, दाऊदजोत आदि आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला मार्ग लगभग एक किमी की दूरी पिछले दो सालों से काफी जर्जर हो गई है। सड़क पर जगह- जगह गिट्टियां उखड़कर बिखर गई है। उसमें बने गड्ढे की मिट्टी भी दिखाई देन...