हापुड़, दिसम्बर 10 -- नगर के मोहल्ला आदर्श नगर में क्षतिग्रस्त सड़क ओर नाली को ठीक कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोंगों ने मांग की है। लोगों का आरोप है कि बार बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। सनोज कुमार, राजवीर सिंह, अरुण शर्मा, मोहन आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले के लिए जा रहे मार्ग पर आने जाने में कठिनाई हो रही है। नालियां भी टूटी पड़ी हुई है, सड़क टूट गई है। इसको ठीक कराने के लिए कई बार मांग की गई , लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हो सका है। सतीश चंद, प्रमोद, नीरू, मंगत, रंजित सिंह आदि ने कहा कि नालियों के टूटने से बच्चे गिरकर घायल हो रहे है। नगर पालिका से लेकर एसडीएम को शिकायत की है, लेकिन कोई गंभीर नहीं दिखाई दे रहे है। पीड़ित लोगों ने शीघ्र ही समस्या का निस्तारण करने की मांग की है। ईओ पवित्रा त्रिपाठी ने ब...