हल्द्वानी, फरवरी 15 -- हल्द्वानी। गौला नदीi के कटाव के चलते क्षतिग्रस्त हुए मार्ग को ठीक करने की मांग को लेकर गौलापार के ग्रामीणों ने शनिवार को क्षतिग्रस्त मार्ग के पास धरना दिया। इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करने की मांग कर रहे हैं। ना तो शासन ना ही प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांगों को जल पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन को तेज करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...