चंदौली, जनवरी 16 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। तिरगांवा-चंदौली हाइवे से खण्डवारी गांव सहित दर्जनों गांवों को को जोड़ने वाला मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है। वही हाइवे निर्माण के दौरान पाइप लगाने के दौरान पहले से ज्यादा खराब स्थिति हो गई है। शिकायत के बाद भी क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत न होने के काण लोगों में रोष दिख रहा है। इसी के मद्देनजर ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर सड़क मरम्मत कराने की मांग किया है। साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है। चंदौली- तिरगांवा हाइवे मार्ग पर खण्डवारी रानेपुर गांव में पानी की निकासी न होने पर सड़क क्षतिग्रस्त होकर जलभराव की समस्या बनी रहती है। यह समस्या कई वर्षों से ग्रामीण झेल रहे है। वही बीते छह माह से चहनियां-पीडीडीयू नगर मार्ग पर निर्माण के कारण जेसीबी से क्षतिग्रस्त जलनिगम की पाइप से पानी बह रहा है। ...