मैनपुरी, अगस्त 19 -- ट्रैक्टर की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुआ बिजली पोल कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। बिजली विभाग को इसकी शिकायत कई बार दी गई परंतु आज तक विभाग ने बिजली पोल को बदलवाने की कार्रवाई नहीं की है। कस्बा के मोहल्ला प्रेमचिरैया स्थित बिजली पोल तीन दिन पहले ट्रैक्टर से टक्कर लगने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया था। पोल पर बिजली आपूर्ति भी हो रही है। मोहल्ले के लोगों ने पोल टूटने की जानकारी बिजली कर्मचारियों को दी लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बिजली पोल को बदला नहीं गया। मोहल्ले के अहमद अली, आरिफ अली, मोहम्मद अली, मोहम्मद शकील उर्फ फूलमियां, बिलाल अहमद, लल्ला मेंबर, फरमान, सलमान, देवेश, सत्यम, उदयवीर सिंह ने डीएम से बिजली पोल बदलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...