गढ़वा, मई 7 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के बलियारी गांव में रविवार को आई तेज आंधी में बलियारी गांव के पूरब टोला का बिजली तार हवा के झोंको से एलटी तार टूट गया था। उससे आग लग गई थी। आनन फानन में लोगों ने अपना-अपना कनेक्शन ऑफ किया। बिजली ग्रिड और मिस्त्री को जानकारी दी गई लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। किसी तरह ग्रामीणों ने बालू से आग बुझाया। तार टूटे तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसे दुरूस्त नहीं किया गया। गांव के लोगों ने उसकी सूचना मिस्री और विभाग के अभियंता को भी दी। उसके बाद भी कोई नहीं पहुंचा। उक्त तार में अभी भी बिजली करंट है। उक्त कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग का रवैया हमेशा ऐसा ही रहता है। ऊपर कम्पलेन करने पर कनेक्शन काटने की धमकी भी दी जाती है । भविष्य में फॉल्ट नहीं बनाने की भी धमकी दी जाती है...